
जालंधर : आढ़ती एवं लेबर ऐसोसिएशन फरूट मंडी मकसूदां (रजि.) जालंधर का गठन बुधवार हुआ। आढ़ती एवं लेबर ऐसोसिएशन फरूट मंडी मकसूदां की प्रथम बैठक दौरान सर्वसम्मति से आढ़ती कमलजीत सिंह लवली को चेयरमैन व आढ़ती सुखविंदर थापर को प्रधान नियुक्त करते हुए कार्यकारिणी चुनने के अधिकार सौंपे गए।
नवनियुक्त चेयरमैन कमलजीत सिंह लवली चेयरमैन व प्रधान सुखविंदर थापर ने हन्नी मट्टू को सीनियर उप प्रधान,राज कुमार पंडवाल को उपप्रधान,राहुल बजाज को महासचिव,दीपक पंडवाल को कोषाध्यक्ष,राजन कुमार सहसचिव,सागर कुमार को सचिव नियुक्त किया। प्रधान सुखविंदर थापर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंडी में आढ़ती वर्ग व लेबर को किसी भी तरह की परेशानी का पूरी ऐसोसिशन एकजुटता से समाधान करने हेतु प्रयासरत रहेगी।
ऐसोसिऐशन गठन के बाद सभी पदाधिकारियों ने रहीमपुर डेरा के बाबा बालयोगी प्रगट नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।