
जालंधर : पंजाब राज खेतीबाड़ी मंडीकरन बोर्ड,पंजाब मंडी भवन सैक्टर 65 ए,एस ए एस नगर मोहाली के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य भर में अधिकारियों की तबदीलियों के आदेश जारी करते हुए 9 जिला मंडी अधिकारियों (डीएमओ) व 36 मार्किट कमेटी सचिवों को स्थानातरण किया।

जिनमें डीएमओ जसमीत सिंह को फिरोजपुर,डीएमओ असलम मोहम्मद को हैड ऑफिस व श्रीफतेहगढ़ साहिब,डीएमओ सलौध कुमार को फाजिल्का,डीएमओ गौरव गर्ग को बठिंडा,डीएमओ रजनीश गोयल को हैड ऑफिस,डीएमओ अजयपाल सिंह को श्री मुक्तसर साहिब,डीएमओ मनदीप सिंह को हैड ऑफिस व पटियाला,डीएमओ कुलजीत सिंह को गुरदासपुर,डीएमओ विक्रमजीत सिंह को पठानकोट व मार्किट कमेटी सचिवों में मार्किट कमेटी सचिव दलबीर सिंह को जालंधर व फगवाड़ा,मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह को नवांशहर व बंगा,मार्किट कमेटी सचिव जसबीर सिंह को मोढ़ व दिढ़बा,मार्किट कमेटी सचिव रूमेल सिंह को रायकोट व मलौद,हठूर,डीडी एम ओ सुभाष कुमार को डीएमओ लुधियाना व मार्किट कमेटी सचिव लुधियाना का अतिरिक्त चार्ज,मार्किट कमेटी सचिव एकमजीत सिंह को खनौरी,मार्किट कमेटी सचिव
अमनदीप सिंह को पातड़ा,मूनक,मार्किट कमेटी सचिव कलगा सिंह बरीबाला व श्री मुक्तसर साहिब,मार्किट कमेटी सचिव
बलकार सिंह को गिद्दड़बाहा,गौनियाना,मार्किट कमेटी सचिव सुखजिंदर सिंह को जालंधर कैंट,भोगपुर,गोराया,मार्किट कमेटी सचिव
नरिंदर सिंह को नाभा,मार्किट कमेटी सचिव
वरिंदर सिंह को मक्खू,मार्किट कमेटी सचिव
इंद्रजीत सिंह को बनूड़,मार्किट कमेटी सचिव
जतिंदर सिंह को खडूर साहिब ,नौशहरा पनूआं,मार्किट कमेटी सचिव
हरिंदर सिंह गिल को भुलत्थ,सुल्तानपुर लौधी,मार्किट कमेटी सचिव
विनोद कुमार को होशियारपुर,मार्किट कमेटी सचिव गुरेश सहगल को गढ़शंकर बलाचौर,मार्किट कमेटी सचिव हरदीप सिंह को भदौड़ व महलकलां,मार्किट कमेटी सचिव वरिंदर सिंह को नकोदर,नूरमहल,डीडीएमओ हरवरिंदर सिंह को हैड ऑफिस,डीडीएमओ बलबीर सिंह को पठानकोट व मार्किट कमेटी सचिव पठानकोट व नरौट जैमल सिंह,मार्किट कमेटी सचिव
आकाशदीप सिंह को मुकेरियां व हरगोविंदपुर,डीनपाल डीडीएमओ को संगरूर व अतिरिक्त चार्ज मार्किट कमेटी सचिव शेरपुर मालेरकोटला,मार्किट कमेटी सचिव जयविजय को समाना व डकाला,मार्किट कमेटी सचिव अश्वनी कुमार को सुलरघराट,मार्किट कमेटी सचिव गुरजीत सिंह को पट्टी,हरिके,खेमकरण,मार्किट कमेटी सचिव कंवलप्रीत सिंह को डेराबस्सी,मार्किट कमेटी सचिव अनिल कुमार को भिक्खीविंड,झबाल,डीडीएमओ जसविंदर सिंह को गुरदासपुर व अतिरिक्त चार्ज मार्किट कमेटी सचिव धारीवाल, मार्किट कमेटी सचिव जगरूप सिंह को काहनूवान,मार्किट कमेटी सचिव गुरजीत सिंह को समराला,दौराहा,मार्किट कमेटी सचिव वरिंदर सिंह को मौरिंडा,खमाणो, मार्किट कमेटी सचिव युगवीर कुमार को सादिक व फरीदकोट,मार्किट कमेटी सचिव सुखचैन सिंह को जैतों,कोटकपूरा,मार्किट कमेटी सचिव हरसवंत सिंह को भगताभाईका,रामपुराफूल,तपा मार्किट कमेटियों में चार्ज संभालने के आदेश जारी हुए।