
पंजाब के अमृतसर में महिला वकील ने मंगलवार शाम को सुसाइड कर लिया। जिस समय महिला वकील ने यह कदम उठाया, वह घर पर अकेली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। महिला के सुसाइड के बाद बुधवार को अमृतसर बार एसोसिएशन ने काम न करने की घोषणा कर दी है।मृतका की पहचान हीना भनोट के तौर पर हुई है। उनकी उम्र तकरीबन 28 साल थी और वह झबाल रोड पर स्थित ग्रैंड सिटी में पति के साथ रह रही थी। पंखे पर फंदा लगाकर हीना ने आत्महत्या की है।
हीना की शादी 2020 में हुई थी और उनकी एक छोटी बेटी भी है। हीना भनोट का ससुराल पक्ष के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जो केस अभी कोर्ट में है। हीना बीते 5 सालों से सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी।
भाई के बयानों पर कार्रवाई
देर शाम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई को शुरू कर दिया है। फिलहाल मृतक वकील के भाई के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है। मृतक का भाई भी पेशे से वकील है, जबकि पिता अमृतसर में जज के रीडर हैं।