अमृतसरकपूरथलाजालंधरपंजाबहोशियारपुर

अत्याधुनिक संसाधनों से ओतप्रोत आकर्षण का केंद्र होगा दशहरा पर्व: तरसेम कपूर…

श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की द्वितीय बैठक समंपंन

जालंधर 9 अक्तूबर (राज कुमार शर्मा): श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव प्रतिवर्ष की भांति अत्याधुनिक संसाधनों से ओतप्रोत व आकर्षण केंद्र वनेगा। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा सांईं दास स्कूल ग्रांउड में 24 अक्तूबर को आयोजित किए जा रहे उक्त पर्व की तैयारियों बाबत दूसरी बैठक का आयोजन मिट्ठा बाजार स्थित लाहौरियां मंदिर में किया गया जिसमें बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के आजीवन प्रधान तरसेम कपूर ने उपस्थित समूह सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था की लोकप्रियता और उन्नति का श्रेय कमेटी की समुह टीम के साथ साथ समुह धर्म प्रेमियों द्वारा दिए जा रहे भरपूर सहयोग को ही जाता है जिस हेतु वह सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते है। महासचिव गोपाल दास पेठे वाले ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दशहरा पर्व दौरान प्राचीन लाहौरियां मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा जो प्रभु श्री राम की हनुमंत सेना व लंकापति रावण की सेना विभिन्न मार्गो से हीती हुई पंडाल तक पहुंचेगी। बैठक की शुरूआत श्री गणपति पूजन उपरांत पूजनोपरांत सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ व प्रभु श्री राम जी के भजनों से हुई ।इस अवसर पर विपन शर्मा,अरुण हांडा,पवन कपूर गोरा,भूपिंदर सहगल,संजीव जज, वरिंदर शर्मा गुड्ड,मुनीष जैन,वरिंदर नैय्यर, सुदर्शन मोंगिया,चंद्र मोहन ढींगरा,धर्म वीर नैय्यर,सोमनाथ पहलवान,यशपाल सफरी,विकास ढल्ल, अश्वनी शर्मा,राजीव वालिया,राज कुमार शर्मा,विपन आनंद,जोगिंदर पिंकी,धर्मपाल अरोडा,अजय खन्ना,विनोद अग्रवाल, अमित संघा,विक्की पहलवान ने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए ।

रावण कुंभकर्ण मेघनाद के पुतले 80 फीट के होंगे : राजीव वालिया

पंडाल व्यवस्थापक राजीव वालिया,राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव दौरान रावण,कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले 80 फीट ऊंचे व आर्कषित होंगे जिनमें आतिशबाजी का नज़ारा देखने योग्य होगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजीवन प्रधान तरसेम कपूर के साथ गोपाल गुप्ता पेठे वाले,राजीव वालिया,राज कुमार कुमार शर्मा,विनोद अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page