अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में “द नोबेल स्कूल” के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
The Nobel School

जालंधरः द नोबेल स्कूल करतारपुर के 102 विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा हिंदी सुलेख प्रतियोगिता 2023-24 की परीक्षा दी।
इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के विकास में योगदान डालना और बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी करना है। इस प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा की निष्ठा और आठवीं कक्षा की रिद्धिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्कूल के चेयरमैन प्रो.सी.एल. कोछड़, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर कुमार शिव कोछड़, स्कूल के प्रिंसिपल संगीत कुमार ने बधाई देते हुए उनकी हौंसला अफजाई की और आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।