अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने के विरोध में जालंधर बंद:एससी समाज के लोगों का प्रदर्शन, भाजपा नेताओं का धरना, 2000 पुलिस कर्मी तैनात

पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज पूरी तरह से जालंधर बंद है। शहर की सभी मार्केट सहित अन्य जगहों पर किसी भी कारोबारी ने अपना काम नहीं खोला है। साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते भी इस बंद का ऐलान किया गया है।

वाल्मीकि और रविदास समुदाय समेत अन्य संगठनों ने बंद का यह आह्वान किया था। सुबह 8 बजे से बंद का असर देखने को मिल रहा है। हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात की गई है। बंद शाम करीब 5 बजे तक रहेगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रही। बंद के समर्थन में बीजेपी नेताओं ने भी धरना लगाया है। जिसमें पूर्व विधायकों सहित पूर्व मेयर भी मौजूद रहे। साथ ही रविदास समाज के समर्थकों ने ऑफिसों में पहुंचकर ऑफिसों को बंद करवाया।

जेसीपी शर्मा बोले- शहर में 2 हजार मुलाजिम अधिकारी तैनात

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा- पूरे शहर में आज करीब 2 हजार से ज्यादा मुलाजिम, अधिकारी फील्ड में हैं। हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात है। जिससे पंजाब में कोई विवादित स्थिति न खड़ी हो। जालंधर बंद एक दम शांति से चल रहा है। प्रदर्शन कुल 10 से 11 जगह पर किया जा रहा है। कई जगह पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जिससे ट्रैफिक में शहर और शहर से बाहर कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page